खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर अफसरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में जिले को प्रथम स्थान लाने के लिये सभी को प्रेरित किया।
खंड विकास कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर के सभागार में संबोधित करते हुए मुख्य विकास विकास अधिकारी ने कहा कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत खाद का गडढा, नाडेप खाद गडढा, वर्मी खाद गडढा का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कूडे के निस्तारण के लिए ई-रिक्शा ,ठेली के द्वारा घर-घर से कूडा एकत्र कर आर.आर.सी ले जाकर अलग अलग निस्तारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिये सोकपिट ,लीजपिट,वेस्ट इस्टेल्लाईजेशन पौंड का निर्माण किया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विकास खण्ड स्तर पर प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट की स्थापना की जाएगी।समस्त ग्राम पंचायतों मे लगे प्लास्टिक बैंकों से प्लास्टिक एकत्र कर विकास खण्ड स्तरीय यूनिट पर पहुंचाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फीकल स्लज मैनेजमेन्ट के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे लोगो की सूची बना लें जो सेप्टिक टैंको की सफाई मशीनों के माध्यम से करते हैं। इसका आंकलन भी करें सेप्टिक टैंक से जो मल निकल रहा है उसका सुरीक्षत निपटान किया जाएं।
यह मिलेंगे अंक
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामों का स्व: मूल्यांकन 500 अंकों का है। इसमें 100 अंक प्रचार प्रसार, क्षमता वर्धन और समग्र स्वच्छता पर किए गए कार्यों के लिए है। इसी तरह 150 अंक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और 150 अंक ग्रे वाटर प्रबंधन पर है। 100 अंक मलीय प्रबंधन पर है। सभी को स्व: मूल्यांकन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा। स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रथम चरण के बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा। दूसरे चरण में एमआईएस और डायरेक्ट आबजरवेशन पर होगा।
तीन श्रेणियों में पंचायतों का होगा चयन
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियों में पंचायतों का चयन किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में 2000 तक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को, दूसरी श्रेणी में 2000 से 5000 की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को और तीसरी श्रेणी में 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को रखा गया है। जिले स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर तीनो श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली ब्लाक के सभी इंजिनियर, सेक्टर प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद थे।