Khabarwala 24 News Hapur: CDO Inspected मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक शिक्षिका सहित एक रसोईया, दो सहायक रसोईया अनुपस्थित मिले।
यह मिले अनुपस्थित (CDO Inspected)
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उर्दू शिक्षिका रोशन जहां अनुपस्थित मिली। इसके अलावा मुख्य रसोइया मनीता, दो सहायक रसोइया कविता प्रथम एवं कविता द्वितीय, अनुचर सचिन कुमार भी अनुपस्थित मिले। इसको लेकर सीडीओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अनुपस्थित मिली 11 बालिकाएं (CDO Inspected)
सीडीओ ने बताया कि विद्यालय में 100 बालिकाएं पंजीकरण के मुकाबले 99 बालिकाएं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान 88 बालिका उपस्थित मिली। जबकि 11 अनुपस्थित पाई गई। जानकारी करने पर पता चला कि बालिकाएं शादी विवाह होने के कारण अपने अपने घर गई हैं। एक बालिका बिहार, एक हैदराबाद गई है। विद्यालय में एक सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में नहीं पाया गया। शौचालय का टैंक फुल होने के कारण जलभराव से आ रही बदबू की समस्या का समाधान कराने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। सीडीओ ने इस दौरान बालिकाओं से कंप्यूटर के बारे में जानकारी ली।