Khabarwala 24 News Hapur: CDO Inspection मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।
क्या है मामला (CDO Inspection)
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे। जहां डा.डाक्टर दिनेश भारती अपने स्टाफ के साथ मौजूद मिले। औषधि केंद्र में दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई। मरीजों से दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गई । जिसकी उपस्थित सभी मरीजों पुष्टि की गई।
आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने के दिए निर्देश (CDO Inspection)
गर्भवती महिलाओ से खाना आदि के संबंध में पूछा गया जिनके द्वारा समय से खाना और दवाई मिलने की बात कही गई। मीटिंग हॉल में सीएचओ और एएनएम की बैठक में सभी ग्रामों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने के निर्देश दिए गए। सीएचओ द्वारा 5 साल के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक बूढ़े व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या बताई गई, जिसके संबंध में एमओआईसी को निर्देश दिए गए की ऐसे लाभार्थियों को सूची तैयार कर ले ताकि उनका निस्तारण कराया जाए। तथा प्रतिदिन इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।