Tuesday, March 4, 2025

Center in Full Action Mode फुल एक्शन मोड में केंद्र सरकार, 15 दिन में 18 लाख सिम कार्ड बंद होंगे, कहीं आपका मोबाइल…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Center in Full Action Mode ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है। इसके तहत सरकार करीब 18 लाख सिम और मोबाइल कनेक्शन को अगले 15 दिन में बंद करने जा रही है।

ये पहली बार होगा जब इतनी ज्यादा संख्या में सरकार मोबाइल और सिम कनेक्शन बंद करने जा रही है। ऐसे में आपका जानना बहुत जरुरी है कि कहीं इन 18 लाख मोबाइल कनेक्शन में आपका नंबर तो नहीं शामिल…

मोबाइल हैंडसेट से हो रहे फ्रॉड (Center in Full Action Mode)

केंद्र की मोदी सरकार ने देश से साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड को हटाने के लिए सिम कार्ड्स को बंद करने का फैसला किया है। टेलिकॉम विभाग की ओर से बीते 9 मई को टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और Vi को 28,220 मोबाइल बैंड को बंद करने का निर्देश दिया था। साथ ही करीब 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का दोबारा से वेरिफिकेशन करने का निर्देश भी दिया गया था। इसके पीछे कारण मोबाइल हैंडसेट से हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड है।

इस कारण बंद होंगे सिम कार्ड (Center in Full Action Mode)

सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की पहचान की जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल कनेक्शन और सिम कार्ड का रीवेरिफिकेशन करेगी। उसके बाद उन्हें ब्लॉक कर सकती है. टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अगले 15 दिनों में फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड को बंद करने का टास्क दिया गया है।

मोबाइल से फ्रॉड के मामले बढ़े (Center in Full Action Mode)

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है। NCRP की मानें, तो साल 2023 में डिजिटल फाइनेंशिल फ्रॉड में करीब 10,319 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मामले में 694,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट की मानें, फ्रॉड के लिए अलग रीजन के सिम अलग रीजन में इस्तेमाल किए जाते हैं। पिछले साल साइबर फ्रॉड में शामिल 37,000 सिम कार्ड को बंद किया गया है। 17 मिलियन मोबाइल कनेक्शन को बंद किया है। 1,86,000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है।

आपका नंबर हो सकता है बंद (Center in Full Action Mode)

आजकल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सिम क्लोनिंग जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड को करने में किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपका भी सिम बंद हो सकता है तो इसका जवाब है नहीं। सिर्फ साइबर क्राइम, डिजिटल फ्रॉड जैसे कामकाज में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार ने ये एक्शन प्लान तैयार किया है। ऐसे लोगों के मोबाइल हैंडसेट को बंद करने के साथ सिम कार्ड ब्लॉक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles