Khabarwala 24 News Gonda: Chachi Bhatija यूपी के जनपद गोंडा में एक महिला को अपने ही 10 साल छोटे भतीजे से प्यार हो गया जिसके बाद लोगों के विरोध से परेशान होकर दोनों ने जान दे दी। पुलिस ने अनुसार एक महिला और उसके भतीजे ने अपने रिश्ते के विरोध से परेशान होकर रविवार को चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला (Chachi Bhatija)
पुलिस के अनुसार विधवा पुष्पा देवी (32) अपने दो बच्चों के साथ इटियाथोक इलाके में अपनी ससुराल में रहती थी। पुलिस ने कहा कि वह अपने भतीजे रवींद्र कुमार के साथ रिश्ते में थी जिसकी उम्र 22 साल थी। हालांकि परिवार के लोग इसके खिलाफ थे और उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। इससे पुष्पा नाराज थी और वो नहीं चाहती थी कि युवक की शादी किसी और से हो जाए। हालांकि इस दौरान वो आसपास के लोगों से मिलने वाले तानों से तंग आ गई थी।
उठा लिया खौफनाक कदम (Chachi Bhatija)
पुलिस ने बताया कि पुष्पा और रवींद्र ने रविवार को दोपहर में कठुवा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पुष्पा के परिवार में आठ साल का बेटा और तीन साल की बेटी है।