खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: Board of Revenue के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने कलक्ट्रेट और तहसील सदर के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया। अभिलेखों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने भूलेख अनुभाग, रिकार्ड रूम, जिला सूचना विज्ञान कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय के अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। कोषागार में पहुंचकर कार्यों की जानकारी प्राप्त की। रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए बस्तों को और बेहतर ढंग से संरक्षित करने के निर्देश दिए।
तहसील का निरीक्षण किया
इसके बाद तहसील सदर में पहुंचकर तहसील के विभिन्न पटलो का गहनता से निरीक्षण किया तथा दस्तावेजों की जांच की गई। उन्होंने राजस्व अभिलेखागार, नजारत, खतौनी, तहसील परिसर के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। तहसील में खड़े वाहनों को लेकर उन्होंने कहा कि तहसील परिसर के अंदर पार्किंग में ही वाहन को व्यवस्थित तरीकों से खड़ा कराया जाए। कार्यालय के बाहर वाहन खड़ा होने से आम जनमानस को आवागमन में कठिनाइयां होती हैं।
वृक्षारोपण किया
कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में पहुंचकर मंडल आयुक्त के साथ वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने भी पौधे रोपित किए गए। कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हुए बेहतर साफ-सफाई को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
निरीक्षण के समय यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा, समीक्षा अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, गढ़मुक्तेश्वर विवेक यादव, धौलाना दिग्विजय सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रहलाद सिंह, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित पटलो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।