Khabarwala 24 News New Delhi : Chaitra Purnima 2024 अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साधना को समर्पित होती है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखते हुए देवी की पूजा करते हैं पूर्णिमा तिथि पर स्नान दान का भी विशेष महत्व होता है मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में एक बार आती है ऐसे में आज हम आपको चैत्र पूर्णिमा की तारीख और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं…
चैत्र पूर्णिमा की तारीख (Chaitra Purnima 2024)
चैत्र मास की पूर्णिमा 23 अप्रैल दिन मंगलवार को पड़ रही है इसी दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के सत्य नारायण स्वरूप की पूजा का विधान होता है मान्यता है कि उनकी पूजा करने से कृपा प्राप्त होती है। इस दिन उपवास करने का भी विधान होता है। पूर्णिमा तिथि पर रात्रि में चंद्रमा को जल अर्पित कर लक्ष्मी पूजन करने से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
चैत्र पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त (Chaitra Purnima 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट से आरंभ हो रहा है जोकि 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएग। उदयातिथि के अनुसार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कमी से मुक्ति मिलती है और देवी का घर में वास होने लगता है।