Monday, March 10, 2025

Champion Trophy 2025 रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे या नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया साफ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Champion Trophy 2025 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने अपने फैंस को बड़ी राहत दी है, जहां उन्होंने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।

क्या बोले रोहित शर्मा (Champion Trophy 2025)

यह भारत का रिकॉर्ड तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल है, जो किसी भी टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब हैं। रोहित एंड कंपनी ने पिछले साल बारबाडोस में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत को लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट भी जिताया है।अप्रैल में 38 साल के होने जा रहे रोहित ने मैच के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, एक और बात, मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं, ताकि आगे चलकर कोई अफवाह न फैले। मेरा फिलहाल कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जैसा चल रहा है, वैसा चलेगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा (Champion Trophy 2025)

भारत अब दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके अलावा रोहित एमएस धोनी के बाद कई ICC मेंस व्हाइट-बॉल चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

रोहित ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत (Champion Trophy 2025)

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल थे। काइल जैमीसन के खिलाफ अपने सिग्नेचर पुल शॉट के साथ उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपना पहला फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया।

कप्तान रोहित ने रचा इतिहास (Champion Trophy 2025)

इससे पहले रोहित पहले ऐसे इंटरनेशनल कप्तान बने थे, जिन्होंने अपनी टीम को सभी चार प्रमुख ढ्ढष्टष्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा, टी-20 वर्ल्ड कप 2024, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 शामिल है। बतौर कप्तान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ङ्खञ्जष्ट फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles