Khabarwala 24 News New Delhi: Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के सभी मैचों की मेजबानी यूएई करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल सकती है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी ने कुछ शर्तों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने को लेकर हामी भरी थी।
टीम इंडिया के यूएई में होंगे मैच (Champions Trophy)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम के सभी मैचों की मेजबानी यूएई करेगा। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने एफपी के साथ बातचीत करते हुए बताया, च्च्पाकिस्तान ने दुबई को चैंपियंस ट्रॉफी के न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना है और इस बात की जानकारी आईसीसी को दे दी गई है।ज्ज् क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की हाल ही में मीटिंग हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
हाइब्रि़ड माॅडल में होगा टूर्नामेंट (Champions Trophy)
इससे पहले पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं था। पीसीबी ने शर्त रखी कि चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही साल 2026 तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में किया जाए। इस शर्त को बीसीसीआई ने स्वीकार किया है।
23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच (Champions Trophy)
क्रिकबज की खबर के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है। हाइब्रिड मॉडल पर बात बनने के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान जल्द हो सकता है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है और फाइनल मुकाबला ९ मार्च को खेला जा सकता है। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक,भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने की उम्मीद है। आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, जहां पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को धूल चटाई थी।