Khabarwala 24 News New Delhi: Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के आगाज में अब 24 घंटे से कम का वक्त बचा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
टीम इंडिया 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। आठ टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत फाइनल में प्रवेश करता है तो फिर खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा ? (Champions Trophy 2025)
2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बुधवार, 19 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच आप भारत में दोपहर ढाई बजे से लाइव देख सकेंगे। इस मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे होगा।
मोबाइल पर कैसे और कहां देख पाएंगे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच? (Champions Trophy 2025)
2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी के सभी मैच आप मोबाइल पर जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भी आप जियोहॉटस्टार फ्री में देख सकेंगे। चैंपियंस ट्राॅफी के सभी मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख पाएंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- (Champions Trophy 2025)
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- (Champions Trophy 2025)
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी और विल ओ’रूर्के।