Friday, February 21, 2025

Champions Trophy 2025 ये तो शुभ संकेत … बांग्लादेश को हराकर ही पिछली बार फाइनल पहुंचा था भारत, कितने बजे दुबई में होगा टॉस, क्या बदलेगा मैच का समय?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसको जीतकर कीवी टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। वहीं, आज से भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि दुबई में होने वाले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा? क्या पाकिस्तान के मुकाबले दुबई में मैच अलग समय पर खेले जाएंगे, इसको लेकर हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

कितने बजे होगा आज दुबई में टॉस? (Champions Trophy 2025)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला गया था। इस मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे हुआ था और मैच2.30 बजे शुरू हुआ था। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में होने वाले मैच को लेकर टॉस आज दोपहर भारतीय समयानुसार 2बजे होगा और मैच भी 2.30 बजे शुरू होगा। यानी मैच के समय में कोई बदलाव नहीं है।

कैसा है दुबई के मैदान का रिकॉर्ड? (Champions Trophy 2025)

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुल 58 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 34 और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का बेस्ट स्कोर 287 रन का रहा है, जो भारत ने साल 2018में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बनाया था।

ये तो शुभ संयोग है (Champions Trophy 2025)

2017 में हुई आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर ही फाइनल में एंट्री मारी थी। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव के 2-2 विकेट के बावजूद बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 264 रन का सम्मानजनक स्कोर पाने में कामयाब रहा था। मगर भारत के सामने ये स्कोर बौना साबित हुआ। रोहित शर्मा ने 129 गेंद में 123 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद 78 गेंद में 96 रन का योगदान दिया था। इस तरह नौ विकेट की एकतरफा जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी।

वनडे क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Champions Trophy 2025)

वनडे क्रिकेट में बात अगर भारत और बांग्लादेश के एक-दूसरे के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 41 मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 32 मैच में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को महज 8 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मुकाबला बिना रिजल्ट के रहा था। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 8 में से 6 मैच अपने घर पर ही जीते हैं।

रवींद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर (Champions Trophy 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में तीन स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन में देखने वाली बात होगी कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा किसको मौका देते हैं। हालांकि मैच से पहले रिपोर्ट सामने आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

भारत का स्क्वॉड:(Champions Trophy 2025 )

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश का स्क्वॉड: (Champions Trophy 2025 )

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मशफिकुर रहीम, एमडी महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा.

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles