Khabarwala 24 News New Delhi: Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा था कि टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना 50 प्रतिशत तय है। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने सुरक्षा की चेतवनी देते हुए कहा कि टीम इंडिया को नहीं जाना चाहिए।
पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए (Champions Trophy 2025)
Champions Trophy 2025 दानिश कनेरिया ने साफ-साफ कह दिया कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। ‘स्पोर्ट्स तक’ से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा, “पाकिस्तान में हालात देखिए. मैं कहूंगा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए, फिर आईसीसी तय करेगा और ज्यादातर यह हाइब्रिड मॉडल होगा। यह दुबई में खेला जाएगा।”
Champions Trophy 2025 कनेरिया ने कहा, “खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इज्जत दूसरी प्राथमिकता। बहुत सारी चीजें हैं। मुझे लगता है कि बीसीसीआई शानदार काम कर रही है। मुझे लगता है कि सभी देश आखिरी फैसले मानेंगें।”
मुकाबले कहां होंगे, ये भी एक सवाल है (Champions Trophy 2025)
Champions Trophy 2025 आपको बता दें कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। सामने आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स से तो यही पता चलता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने के पक्ष में नहीं है। 2023 में हुए एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।
Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में हुए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी किस मॉडल के तहत खेली जाती हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हुई तो टीम इंडिया के मुकाबले कहां होंगे, ये भी एक सवाल है।