Sunday, February 23, 2025

Champions Trophy 2025 IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव? प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह पक्की

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News NewDelhi: Champions Trophy 2025 IND vs PAK भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था। उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले के लिए बदलाव किया जा सकता है। जबकि टीम इंडिया संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।

ऋषभ पंत को बुखार (Champions Trophy 2025 IND vs PAK)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को बुखार है। वे इसी वजह से प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे। हालांकि पंत पहले मैच में भी नहीं खेले थे। लिहाजा पाकिस्तान के खिलाफ भी विकेटकीपर बैटर केएल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं। उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की अहम पारी खेली थी। उन्होंने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई थी।

टीम इंडिया का विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप (Champions Trophy 2025 IND vs PAK)

भारतीय के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. गिल ने शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद १०१ रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव (Champions Trophy 2025 IND vs PAK)

पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. टीम में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की जगह लगभग तय है. मोहम्मद रिजवान टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Champions Trophy 2025 IND vs PAK)

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles