Khabarwala 24 News Hapur: Chandi Mandir Hapur भीषण गर्मी से राहत दिलाने और इंद्र देवता से बरसात की कामना करते हुए प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा के तहत रविवार को नगर के बराही मोहल्ले से चंडी मंदिर तक दूध की धार लगाई गई। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।
बरसात के लिए भगवान का किया गुणगान (Chandi Mandir Hapur)
मोहल्ला बराही के लोगों ने रविवार को बारिश के लिए चंडी मंदिर तक दूध की धार लगाई। सचिन त्यागी ने इसकी शुरूआत की। इस दौरान लोगों ने इंद्र देव से बरसात की मांग करते हुए भगवान का गुणगान किया। यह दूध व शक्कर की धार यात्रा बराही मोहल्ले (त्यागियों की चौपाल, भूमिया बाबा ) से प्रारंभ होकर पैदल पैदल मां चण्डी मन्दिर परिसर , छोटी सब्जी मन्दिर से मीनाक्षी रोड, तगासराय , आवास विकास , बुलंदशहर रोड , दिल्ली रोड भैरो मन्दिर से वापस मेरठ रोड, फ्री गंज रोड , रेलवे रोड, श्रीनगर, पटेल नगर, त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, गौशाला गली, गढ़ रोड, पक्कबाग होते हुए चण्डी मन्दिर परिसर में पूर्ण हुई।
यह रहे मौजूद (Chandi Mandir Hapur)
इस अवसर पर दीपक त्यागी, निखिल त्यागी, ढब्बू त्यागी, राहुल त्यागी, मोहित त्यागी, सुधीर त्यागी, प्रदीप त्यागी, नरेश त्यागी, नीरज त्यागी, कार्तिकेय, आकाश, शांतनु, राहुल समेत अनेक मौजूद थे।