Chandrashekhar Azad Ravan Khabarwala24 News Lucknow : भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan)पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों में लविश, आकाश और पोपट हैं। यह तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। अब इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले को लेकर खुलासे कर सकती है।
आपको बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर कार सवार युवकों ने देवबंद में जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था, इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया था।