Khabarwala 24 News New Delhi: Chandu Champion कार्तिक आर्यन बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कुछ वक्त पहले थिएटर्स में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी थी, लेकिन फिल्म थिएटर्स में वो कमाल नहीं दिखा पाई थी।
लाखों करोड़ों लोगों को प्रेरणा देने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए चलिए जानते हैं कि चंदू चैंपियन को आप मुफ्त में किस ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं।
कहां और कब मुफ्त में देखें चंदू चैंपियन (Chandu Champion)
कार्तिक आर्यन द्वारा निर्देशित ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवन कहानी है, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हार नहीं मानी। कार्तिक के अलावा इस फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे। अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 44 दिनों बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंट में अवेलेबल थी। हालांकि अब चंदू चैंपियन को 9 अगस्त 2024 से प्राइम वीडियो पर मुफ्त में देखा जा सकेगा।
फिल्म की कमाई (Chandu Champion)
रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदू चैंपियन 140 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है। फिल्म ने भारत में 62.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि दुनिया भर में इसने 88.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की रिलीज से पहले, कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, मुझे जो भी नंबर मिले, उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यह मेरे निर्माताओं के लिए प्रॉफिटेबल होना चाहिएष चूंकि मेरे निर्माता मेरी फिल्मों से पैसा कमा रहे हैं, इसलिए मेरा काम हो गया। मुझ पर बस इतना ही दबाव है, बाकी कुछ मायने नहीं रखता।
कार्तिक आर्यन ने प्यार का पंचनामा से शुरू किया करियर (Chandu Champion)
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कार्तिक ने प्यार का पंचनामा 2, पति पत्नी और वो, सोनू के टीटू की स्वीटी, लव आजकल, भूल भुलैया 2, सत्यप्रेम की कथा, फ्रैडी, जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके बाद वह भूल भुलैया 3 में भी वह रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं।