Thursday, April 24, 2025

Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur : Changing Weather Health News बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहर के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह घंटे की ओपीडी में इन दिनों 1,500 से अधिक मरींज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। एक मरीज को परामर्श के लिए अधिकतम समय मात्र 60 सेकंड तक ही मिल रहा है। इतनी संख्या में उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे ओपीडी में मरीजों में मारामारी मची रहती है और पर्चा काउंटर की कतारें दोपहर तक भी नहीं टूटती हैं।

Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार

यह पहुंच रहे मरीज (Changing Weather Health News)

दरअसल, इन दिनों अस्पताल में पेट में संक्रमण के साथ ही हाथ-पैर में हड़कल, गले में खराश, वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, आंखों में एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गढ़ रोड स्थित सीएचसी में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। पहले पर्ची काउंटर पर इंतजार, पर्ची बनने के बाद ओपीडी में अपने नंबर आने का अस्पताल में घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी काउंटर पर चारों ओर से भीड़ चिकित्सक को घेरे होती है, जिसका पर्चा अंदर जाता है, उसे अधिकतम 60 सेकेंड तक का ही समय अपने बारे में बताने को मिलता है, इस दौरान चिकित्सक को रोग समझना भी होता है और दवाइयां भी लिखनी होती हैं। कई बार इसी समय के बीच उन्हें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का फार्म भी भरना पड़ता है।

यहां भी रहती है मारामारी (Changing Weather Health News)

अस्पताल का पर्चा काउंटर सुबह ही मरीजों के लिए खुल जाता है। काउंटर पर महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने की व्यवस्था की हुई है। काउंटर के खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती हैं, जो दोपहर 1 बजे के बाद तक भी लगी रहती है।

क्या बोले सीएचसी अधीक्षक? (Changing Weather Health News)

डॉक्टर दिनेश खत्री नें बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बिना उपचार लौटने नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार Changing Weather Health News बदलते मौसम में मरीजों में मची हाहाकार : 6 घंटे की ओपीडी में पहुंच रहे है करीब 1,500 मरीज, अस्पताल में लगी लम्बी-लम्बी कतार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles