Khabarwala 24 News New Delhi : WhatsApp AI Chatbot लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को AI के साथ चैटिंग का विकल्प मिलने लगेगा। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में Meta AI से बात करना यूजर्स के लिए आसान बनाया जा रहा है। इस तरह ऐप में AI से सवाल पूछे जा सकेंगे और मेसेज एडिट करवाने से लेकर उनके रिप्लाई लिखवाने जैसे काम किए जा सकेंगे। इन फीचर्स से जुड़े संकेत ऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं।
Meta AI से बात करना यूजर्स के लिए आसान (WhatsApp AI Chatbot)
WABetaInfo ने बताया है कि जल्द मेसेजिंग ऐप में कुछ AI फीचर्स शामिल किए जाएंगे। गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.7.13 से संकेत मिले हैं कि यूजर्स को ना सिर्फ AI से बात करने का विकल्प मिल सकता है, बल्कि वे मदद से फोटोज भी एडिट कर पाएंगे।
ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप का नया AI फीचर (WhatsApp AI Chatbot)
वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.7.14 में संकेत मिले हैं कि वॉट्सऐप अब Meta AI से सवाल पूछने का विकल्प देगा और इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। यूजर्स Ask Meta AI विकल्प के साथ कोई भी सवाल पूछ सकेंगे और जेनरेटिव AI उनकी मदद करेगा।
ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया (WhatsApp AI Chatbot)
इसके अलावा AI के जरिए फोटोज एडिट करने का विकल्प इमेज एडिटिंग स्क्रीन पर नए आइकन के साथ दिखेगा। नए फीचर्स फिलहाल डिवेलपमेंट मोड में हैं और इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। बग्स फिक्स और सुधारों के बाद इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।