Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान): Chaudhary Charan Singh देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजू चौधरी एवं विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
किसान दिवस हमें मनाया चाहिए (Chaudhary Charan Singh)
विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में योगदान करने के लिए मौसम की परवाह किए बिना तपती धूप, मूसलाधार बारिश और कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात खेतों में काम करने वाले किसानों के सम्मान की याद में हमें किसान दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित आदर्श को अपने जीवन में उतारने के लिए बच्चों से आग्रह किया है।
यह रहे मौजूद (Chaudhary Charan Singh)
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर सुमैया निसार,हुजैफा खान,सुधा त्यागी, विधि सिरोही, पुष्पेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
![Chaudhary Charan Singh देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/11/add-1-300x234.jpg)