Khabarwala 24 News Hapur (अमजद खान): Chaudhary Mahendra Singh Tikait किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13 वीं पुण्य तिथि पर भाकियू के मुख्य जिला कार्यालय पर हवन कर,प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान एक जुट होकर संगठन को मजबूत व मज़दूरों की हर संभव मदद करने और किसानों के मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों पर चलने को लेकर किसानों ने संकल्प लिया और सिसौली के लिए सैकड़ो किसान और पदाधिकारी रवाना हुए।
सिसौली के रवाना हुए ( Chaudhary Mahendra Singh Tikait )
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया है कि आज किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13 वीं पुण्य तिथि है जिसके उपलक्ष्य में मुख्य जिला कार्यालय पर हवन कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों पर चलने का सैकड़ो किसान और पदाधिकारियों ने आह्वान किया है कि किसान और मजदूर की हर संभव हर हाल में मदद करने का संकल्प लिया और सिसौली के रवाना हो गए।
यह रहे मौजूद (Chaudhary Mahendra Singh Tikait)
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष धनवीर सिंह शास्त्री, जिला प्रवक्ता कुमार खुशनुद उर्फ जूनियर, तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष बिल्लू त्यागी तहसील, पवन त्यागी, मुनव्वर अली सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष, नौशाद अली, वकार अहमद राजा चौधरी, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सरजीत चौधरी, प्रदीप कुमार, चौधरी अनुज कुमार, मनी चौधरी फैजान अब्बासी, शाहिद चौधरी गुल मोहम्मद चौधरी, परवेज चौधरी, मुजाहिद, जमालूद्दीन, आरिफ प्रधान जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य,शेखर चौधरी नगर अध्यक्ष बाबूगढ़, जुनैद अली समेत सैकड़ो किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे।