Monday, December 23, 2024

Cheapest School in India केवल 25 रु में मिलता है एडमिशन, भारत के सबसे सस्ते स्कूल, पढ़ाई भी एक नंबर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Cheapest School in India सभी अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें लेकिन महंगे प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस ने कई परिवारों के लिए बच्चों की शिक्षा को कठिन बना दिया है। हालांकि, भारत में कुछ सरकारी स्कूल हैं जो न केवल अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनकी फीस भी बहुत कम है। इन स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सैनिक स्कूल प्रमुख हैं। जानते हैं इन स्कूलों की फीस एडमिशन के बारे में…

जवाहर नवोदय विद्यालय (Cheapest School in India)

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है। देशभर में 661 नवोदय विद्यालय हैं जो अपनी बेहतरीन शिक्षा कम फीस के लिए जाने जाते हैं। ये रेजिडेंशियल स्कूल हैं जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने की भी उत्तम सुविधाएं मिलती हैं।

नवोदय विद्यालय की फीस (Cheapest School in India)

नवोदय विद्यालय की फीस स्कूल की लोकेशन पर निर्भर करती है। अगर स्कूल किसी सुनसान जगह पर स्थित नहीं है तो मेस के लिए हर महीने 1,587 रुपये अन्य खर्चों के लिए 353 रुपये जमा करने होते हैं। यानी कुल मिलाकर सालाना 14,283 रुपये फीस होती है। वहीं, सुनसान जगहों पर स्थित नवोदय विद्यालय की मासिक फीस 1,852 रुपये सालाना 16,668 रुपये होती है।

केंद्रीय विद्यालय (Cheapest School in India)

केंद्रीय विद्यालय भी भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में गिने जाते हैं। ये सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। यहां क्लास के अनुसार फीस निर्धारित की गई है। क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की ट्यूशन फीस नहीं होती है। 9वीं- 10वीं के बच्चों की 200 रुपये 11वीं-12वीं के कॉमर्स आर्ट्स स्टूडेंट्स की 300 रुपये व साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स की 400 रुपये महीने फीस है।

केंद्रीय विद्यालय की फीस (Cheapest School in India)

एडमिशन फीस 25 रुपये
री एडमिशन फीस 100 रुपये ट्यूशन फीस
क्लास 9वीं-10वीं (लड़कों के लिए): 200 रुपये
क्लास 11वीं-12वीं (लड़कों के लिए): 300 रुपये (आर्ट्स एंड कॉमर्स), 400 रुपये (साइंस)
कंप्यूटर फीस: क्लास 3 से 12वीं तक 100 रुपये, क्लास 11वीं-12वीं के लिए 150 रुपये
विद्यालय विकास निधि क्लास 1 से 12वीं तक 500 रुपये (प्रति माह)

सैनिक स्कूल (Cheapest School in India)

सैनिक स्कूल उन बच्चों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो आर्मी में करियर बनाना चाहते हैं। भारत में 33 सैनिक स्कूल हैं जो शिक्षा अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना आवश्यक है। अब लड़कियां भी सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकती हैं।

सैनिक स्कूल की फीस (Cheapest School in India)

सैनिक स्कूल की सालाना फीस 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक होती है। इन स्कूलों की फीस उनकी शिक्षा व्यवस्था फेम के अनुसार उचित मानी जाती है। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए AIS (All India Sainik School Entrance Examination) पास करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles