धोखेबाज दुल्हन Khabarwala24News Bareilly:उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। यहां फरीदपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने को लेकर एक विवाहिता मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची थी। इसी बीच विवाहिता थाने के गेट से ही आरोपी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गई। महिला के ससुरालीजन और मायके वाले आवाज ही लगाते रह गए। लेकिन उसने किसी की एक न सुनी।
पड़ोसी युवक ने खींच ली थी अश्लील फोटो
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला की शादी बदायूं के दातागंज क्षेत्र में 2 साल पहले हुई थी। आरोप है कि ससुराल के पास रहने वाले युवक ने महिला के कुछ अश्लील फोटो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर ससुराल वालों ने महिला को खरी-खोटी सुनाई। जिस पर महिला अपने मायके चली गई और मायके वालों को पूरी जानकारी दी।
पति और परिजन के साथ शिकायत करने थाने पहुंची
अश्लील फोटो के मामले में महिला अपने पति और ससुराल वालों व मायके के लोगों के साथ आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची। उसने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी, तभी मौके पर आरोपी युवक भी थाने के बाहर आ गया। इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता विवाहिता आरोपी युवक की बाइक पर बैठ कर रफूचक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोग देखते रह गए। सभी शोर मचाते रहे रहे, उनकी दोनों में से किसी ने नहीं सुनी।
परिजन ने बाइक से किया पीछा
विवाहिता जब आरोपी युवक की बाइक पर बैठी तो परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। मौका पाते ही युवक ने बाइक दौड़ा दी.।जब परिजन को मामला समझ में आया तो वह लोग काफी दूर निकल चुके थे। जब थाने से विवाहिता आरोपी के साथ फरार हो गई तो उसकी मां ने तहरीर दी.। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।