Khabarwala 24 News New Delhi : Chhaava Box Office Collection विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं। ‘छावा’ सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ करोबार किया है। ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं पहले दिन विकी कौशल की फिल्म ने क्या कारनामा करके दिखाया है।
एडवांस बुकिंग मामले में अच्छा-खासा कारोबार (Chhaava Box Office Collection)
विकी कौशल एक अच्छे एक्टर हैं। ये तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा आंकड़ा नहीं छू पाती हैं। ऐसे में जब ‘छावा’ के चर्चे शुरू हुए तो लगा कि इस बार विकी भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे। एडवांस बुकिंग के मामले में भी ‘छावा’ अच्छा-खासा कारोबार कर चुकी थी। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो विकी और रश्मिका की ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘छावा’ (Chhaava Box Office Collection)
इन आंकड़ों को काफी शानदार माना जा रहा है। एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 23 से 25 करोड़ तक कमाएगी लेकिन ‘छावा’ 31 करोड़ कमाकर साल की पहली बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। विकी ने पहले दिन की कमाई के मामले में अजय देवगन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और सोनू सूद को काफी पीछे छोड़ दिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ‘छावा’ साल की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है ‘छावा’ (Chhaava Box Office Collection)
विकी कौशल ‘छावा’ ऐतिहासिक ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाया गया है। छत्रपति संभाजी महाराज मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। ‘छावा’ में विकी का किरदार छत्रपति संभाजी महाराज का है। रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में हैं। अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं।