Khabarwala 24 News New Delhi : Chhaava Box Office Collection छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने पहले ही दिन से थिएटर्स में ऐसा भौकाल जमाना शुरू किया है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस कहानी के ट्रेलर में ही विक्की कौशल ने जनता को इम्प्रेस कर दिया था। शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘छावा’ ने पहले ही दिन 33 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की। ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी रही।
तूफानी मोड में नजर आई फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Box Office Collection)
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी थी, जिससे ये अंदाजा लग रहा था कि ‘छावा’ पहले ही दिन से थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने वाली है। मगर धमाका इतना बड़ा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली ‘छावा’, संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने विक्की का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
पहले दो दिन ही किया जोरदार कलेक्शन (Chhaava Box Office Collection)
लोगों को विक्की की फिल्म से उम्मीद तो थी ही मगर सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर जनता सरप्राइज हुई और ‘छावा’ को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। शनिवार को फिल्म का क्रेज एक नए लेवल पर पहुंचा और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने तगड़ी ग्रोथ के साथ 39.30 करोड़ का कलेक्शन किया। दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ‘छावा’ ने नए लेवल का धमाका किया है।
अलग क्रेज, तीसरे दिन तूफान बनी ‘छावा’ (Chhaava Box Office Collection)
विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज संडे को एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 25% से 30% के बीच जंप आया। अलग-अलग ऑनलाइन पोर्टल्स ने तीसरे दिन ‘छावा’ की कमाई 48-49 रुपये के करीब ट्रैक की है जबकि पहले दो दिन के आंकड़े बताते हैं कि ‘छावा’ की ऑनलाइन ट्रैकिंग और प्रोड्यूसर के बताए आंकड़ों में करीब 2-3 करोड़ का अंतर रहता है।
122 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन (Chhaava Box Office Collection)
ऐसे में फाइनल कलेक्शन सामने आने पर ‘छावा’ के संडे कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार नजर आ सकता है। ये 2025 में किसी भी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है और ‘छावा’ का ये तगड़ा रिकॉर्ड आने वाले कई महीनों तक कायम रहने वाला है। इस हिसाब से पहले 3 दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में विक्की कौशल की फिल्म ने लगभग 122 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।
पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म (Chhaava Box Office Collection)
2025 में अभी तक सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म अक्षय कुमार स्टारर ‘स्काई फोर्स’ है जिसने करीब 130 करोड़ रुपये का टोटल लाइफटाइम कलेक्शन किया मगर सिर्फ 3 दिन की कमाई से ही ‘छावा’ इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। पूरा चांस है कि सोमवार को यानी 4 दिन के कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की ‘छावा’ 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी। ये फिल्म लीड रोल में विक्की की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन सकती है।