Khabarwala 24 News New Delhi : Chhaava Box Office Collection बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की रफ्तार थम नहीं रही है। उनका करियर हर फिल्म के साथ नई ऊंचाइयां छू रहा है। विक्की कौशल ने छावा तक का सफर जिस तरह से पूरा किया है वो अपने आप में अविश्वसनीय है। विक्की कौशल ने अपनी शुरुआती फिल्मों से एक शानदार एक्टर के तौर पर पहचान बनाई और छावा के साथ उन्होंने खुद को एक बैंकेबल स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।
छावा की कमाई में गिरावट नहीं आई है (Chhaava Box Office Collection)
फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में 16 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और इन 16 दिनों में से किसी भी दिन छावा की कमाई में गिरावट नहीं आई है। फिल्म छावा ने 16वें दिन 21 करोड़ का कारोबार किया है, जो ट्रेड पंडितों को भी चौंका रहा है।
तीसरे शनिवार 21 करोड़ का कारोबार (Chhaava Box Office Collection)
फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीसरे हफ्ते का सफर पूरा कर रही है। तीसरे हफ्ते की बात करें तो छावा की कमाई शानदार है। फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार को 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों की कुल कमाई 21 करोड़ के पार नहीं पहुंची है।
430 करोड़ के पार पहुंची छावा कमाई (Chhaava Box Office Collection)
तीसरे शनिवार की कमाई के साथ छावा की कुल कमाई 433.50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। बीते दिन छावा ने जिस तरह से आंकड़े दर्ज कराए हैं, उसे देखकर माना जा रहा है कि रविवार के दिन भी इसकी कमाई शानदार रहेगी।
विक्की कौशल करियर में टर्निंग प्वाइंट (Chhaava Box Office Collection)
फिल्म छावा ने 16 दिनों में अपने खाते में 433.50 करोड़ रुपये जोड़कर बाहुबली जैसी फिल्म को भी पीछे कर दिया है, जिसने कुछ साल पहले रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। ट्रेड पंडितों का मानना है कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा आने वाले दिनों में और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और विक्की कौशल के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित होगी।