Khabarwala 24 News New Delhi: Chhaava Teaser बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल की आने वाली एतिहासिक फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में हजारों सैनिकों से अकेले लड़ते दिखे विक्की कौशल का जबर्दस्त लुक देख हर कोई हैरान है। फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
‘छावा’ का रिलीज हुआ टीजर (Chhaava Teaser)
विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरूआत विक्की कौशल के डायलॉग से होती है। जिसमें वह कहते हैं कि ‘शिवा जी महाराज को शेर कहते हैं…और हम शेर के बच्चे को छावा। वह सैनिक के लुक में घोड़े पर एंट्री करते हैं और ढेर सारे सैनिकों से लड़ते दिखते हैं।
विक्की कौशल का एक्शन अवतार दिखा (Chhaava Teaser)
मैडॉक फिल्म्स और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म ‘छावा’ के टीजर से लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। इस टीजर में विक्की महान मराठा योद्धा संभाजी महाराज के किरदार में दिख रहे हैं। संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल ने इतिहास से जुड़ी इस कहानी में अपने किरदार को दिल खोलकर जीया भी है।
फिल्म में ये स्टार आएंगे नजर (Chhaava Teaser)
छावा में विक्की कौशल के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना येसूबाई भोसले के रोल में नजर आएंगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ‘छावा’ 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में विक्की और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे।