Khabarwala 24 News New Delhi : Chhaava Worldwide Collection विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म अब साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। शाहरुख खान की ‘जवान’ अब भी इस लिस्ट में शीर्ष पर बनी हुई है, लेकिन छावा की रफ्तार ने सबको चौंका दिया है।
600 करोड़ क्लब के पास ‘छावा’ (Chhaava Worldwide Collection)
53 दिनों के अंदर छावा ने 598.80 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी का ध्यान खींचा है। अब ये फिल्म मात्र दो करोड़ रुपये दूर है 600 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े से। जबकि स्त्री 2 ने अपनी रिलीज के बाद कुल 597.99 करोड़ की कमाई की थी। इस मुकाबले में विक्की कौशल की फिल्म ने आखिरी दौर में बाजी मार ली।
नेटफ्लिक्स पर जल्द होगी स्ट्रीम (Chhaava Worldwide Collection)
अगर आप छावा को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो खुश हो जाइए। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 11 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। फिल्म का बैकड्रॉप, डायलॉग और युद्ध दृश्य दर्शकों को भावुक कर देते हैं।
क्या है ‘छावा’ फिल्म की कहानी? (Chhaava Worldwide Collection)
लक्ष्मन उतेकर द्वारा निर्देशित छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। शिवाजी सामंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका में जान फूंक दी है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने रानी यसूबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।
‘स्त्री 2’ की कहानी और स्टारकास्ट (Chhaava Worldwide Collection)
14 अगस्त 2024 को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 एक हॉरर-कॉमेडी थी जिसमें राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आए थे। दर्शकों को फिल्म पसंद आई, लेकिन छावा की ऐतिहासिक भव्यता के आगे टिक नहीं पाई। अगली फिल्म स्त्री 3 अब 13 अगस्त 27 को रिलीज होगी।
‘जवान’ भी शीर्ष स्थान पर कायम (Chhaava Worldwide Collection)
भले ही छावा ने बड़ी छलांग लगाई हो, लेकिन शाहरुख खान की जवान अब भी 640.25 करोड़ की कमाई के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। 2023 में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था और फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।