Khabarwala 24 News New Delhi: chhava vs pushpa2 अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन टाल दी गई। इसी तरह विक्की कौशल की ‘छावा’ भी 19 अगस्त को सिनेमघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया। मेकर्स ने अपनी-अपनी वजह बताई, लेकिन एनालिस्ट का मानना है कि ‘स्त्री 2’ से सभी डर गए, क्योंकि ये भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी।
साल 2024 बॉक्स ऑफिस क्लैश के लिए जरूर जाना जाएगा (chhava vs pushpa2)
साल 2024 बॉक्स ऑफिस क्लैश के लिए जरूर जाना जाएगा। चाहे वो आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ वर्सेस राजकुमार-तृप्ति की Vicky Vidya Ka Woh Wala Video हो। या ‘स्त्री 2’ वर्सेस ‘वेदा’/’खेल खेल में’। ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की भी टक्कर हुई थी। और फिर दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में क्लैश देखने को मिलेगा।
वहीं, दिसंबर में विक्की कौशल की ‘छावा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भिड़ने वाली है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ और सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा: द रूल’ का मुकाबला होगा। दोनों फिल्में फिलहाल 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं।
‘पुष्पा 2’ की टीम ने कमर कसी (chhava vs pushpa2)
‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ में से अल्लू अर्जुन की फिल्म 6 दिसंबर की तारीख के लिए देर से शामिल हुई। क्योंकि इसे पहले 15 अगस्त वाले हफ्ते में रिलीज किया जाना था, लेकिन शूटिंग अधूरी होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब इसकी शूटिंग खत्म हो गई है और टीम ने पोस्ट प्रोडक्शन और एडिट को पूरा करने के लिए कमर कस ली है।
उत्तर भारत में स्क्रीन्स के लिए 200 करोड़ खर्च किए (chhava vs pushpa2)
‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ के बीच ये कहा जा सकता है कि एक हिंदी में है और दूसरी तेलुगू में, इसलिए ये कोई बड़ा क्लैश नहीं है, लेकिन फिल्ममेकर अनिल थडानी ने फिल्म के उत्तर भारत के थिएट्रिकल राइट्स के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वो इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में बड़े पैमाने पर रिलीज होते हुए देखना चाहते हैं। पहले पार्ट ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 265 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे और सिर्फ हिंदी से 106 करोड़ का बिजनेस हुआ था। ‘पुष्पा २’ के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही नया पोस्टर जारी किया, जिसमें 6 दिसंबर की रिलीज की पुष्टि की गई थी।