Chhoti Diwali Wishes Khabarwala 24 News New Delhi:दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली यानी नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल छोटी दीपावली 11 नवंबर 2023, शनिवार को है। नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम से दीया भी जलाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में अकाल मृत्यु का डर दूर रहता है और अपनों को हर संकट से दूर रख सकते है।इके साथ- साथ ही इन शुभ संदेशों से अपनों को छोटी दिवाली की बधाई भी दे सकते है.
हर घर में हो उजाला आए
ना कोई रात काली हर घर में मनाएं
खुशियां हर घर में हो दिवाली
शुभ छोटी दिवाली।
——-
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन,
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
——-
जगमग करते दीयों से हर तरफ है फैली छटा निराली
आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए ये छोटी दिवाली
आपके पूरे परिवार को हैप्पी छोटी दिवाली
——-
श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
———
मां काली के साथ बना रहे यम का आशीर्वाद
आपको और आपके पूरे परिवार को मिले
लम्बी आयु का वरदान
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
———-
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
———–
धन लक्ष्मी से भर जाए घर
हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
———
धन लक्ष्मी से भर जाए घर
हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार, न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं
———
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली
——–
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई
——–
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आंगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए
हैप्पी छोटी दिवाली
———–
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
![Chhoti Diwali Wishes यम का नरक चतुर्दशी पर लें आशीर्वाद, अपने प्रियजनों को इन संदेशों से दे अपने छोटी दीपावली की शुभकामनाएं add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/11/add-1-300x234.jpg)