Khabarwala 24 News New Delhi : Free Child Birth Free Treatment राजस्थान के लोगों के लिए सुखद खबर है। संतान सुख के लिये दूसरे शहरों में जाकर महंगा इलाज करवाने वाले निसंतान दंपती अब फ्री में इलाज करवा सकेंगे। अक्सर हम देखते हैं कि निसंतान दंपतियों के सामने एक तो वैसे ही कई संकट खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं उन्हें IVF तकनीक से इलाज करवाने के लिए भी मोटा पैसा देना पड़ता है जो हर किसी के लिए संभव नहीं है लेकिन अब राजस्थान के लोगों को यही उपचार नि:शुल्क मिलेगा, क्योंकि यहां आईवीएफ सेंटर खुलने वाला है। राशि की स्वीकृति मिलते ही जल्द ही यह सुविधा उदयपुर में मिलेगी। यहां सरकारी रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में संचालित सुपर स्पेशलिटी विंग में लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
राजस्थान के लोगों को मिलेगी सुविधा (Child Birth Free Treatment)
बता दें कि प्रदेश में यही ऐसा मेडिकल कॉलेज है जहां महिलाओं के लिए सबसे बड़ा जनाना अस्पताल और महाराणा भूपाल हॉस्पिटल भी है। मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन माथुर का कहना है कि केंद्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर तमाम कार्य पूरे हो चुके हैं। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।
पैसों के अभाव में नहीं कराते इलाज (Child Birth Free Treatment)
बता दे कि सेंटर चालू होने के बाद उदयपुर के नजदीकी जिलों चित्तौड़गढ़ राजसमंद ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और गुजरात के लोगों को भी इसका फायदा मिल सकेगा। उदयपुर के नजदीक बांसवाड़ा क्षेत्र है। यहां भी ऐसे कई दंपति है। लेकिन पैसों के अभाव में वह इलाज नहीं करवा पाए। लेकिन अब यह आईवीएफ सेंटर शुरू होने के बाद लोगों को फायदा मिल सकेगा।