Tuesday, August 6, 2024

बाल श्रम किसी भी स्थिति में स्वीकार नही : प्रेरणा सिंह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि बाल श्रम किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा। यदि कहीं बाल श्रम होता पाया जाता है तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्रम विभाग की जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन समिति एवं बंधुआ सतर्कता समिति की बैठक ले रही थी। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की वृद्धावस्था को सुरक्षित रखने के लिए तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मासनधन योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमें ऐसे श्रमिक जिनका ई०एस०आई० पी०एफ० नही है तथा 15000  से कम वेतन है वह किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करा सकते है।

प्रत्येक सप्ताह होगी समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्टैक होल्डर डिपार्टमेंट जैसे मुख्य चिकित्साधिकारी, आशाओं का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रसोईयों का जिला कार्यक्रम अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का जिला कमाउण्ट होमगार्ड, होमगार्ड का, डी०सी० मनरेगा, मनरेगा वर्कर का, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका स्ट्रीट वेंडर का उपायुक्त एन०आर०एल०एम०एस०एच०जी समूह की बहनों का श्रम विभाग निर्माण श्रमिकों का शतप्रतिशत पी०एम०एस०वाई०एम० में पंजीयन कराये तथा इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कराई जाए।

बाल श्रम देखे तो तत्काल सूचना दें

जनपद के श्रम विभाग द्वारा शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 84 के सापेक्ष 94 सेवायोजकों के विरूद्ध निरीक्षण की कार्यवाही की है। समाज सेवी एवं अधिकारियों से अपील की यदि कही बाल श्रमिक दिखाई पड़े तो तत्काल श्रम विभाग को सूचित करें या फिर Pencil Portal पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि कुछ विभाग अभी भी उपकर की सूचना श्रम विभाग को उपलब्ध नही करा रहे है तथा अधिष्ठान पंजीयन नहीं कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जो अधिकारी बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित है उनके स्पष्टीकरण लिया जाए तथा निर्देश दिए कि यदि एक सप्ताह के अन्दर विभागों / कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उपकर कटौती की सूचना, अधिष्ठान पंजीयन, उपकर फीडिंग नहीं कराई गयी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक विभाग एवं कार्यदायी संस्था यह सुनिश्चित कर ले कि कराये जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्य की कुल लागत के सापेक्ष 01 प्रतिशत की उपकर कटोती करते हुए उ०प्र०, भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के जनपद हापुड़ के खाते में जमा कराये तथा श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी आई०डी०. पासवर्ड से ऑनलाइन फीडिंग करें तथा प्रत्येक निर्माण कार्य का अधिष्ठान पंजीयन निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर कराया जाये।

उपकर में हुई वृद्धि

सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि जहाँ जनपद हापुड़ का पूर्व के वर्षों में उपकर प्राप्ति 2-3 करोड़ था वही वर्तमान वित्तीय वर्षों में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के लगातार अनुश्रवण, समीक्षा एवं निदेशन में उपकर की प्राप्ति 11,88,28,449 करोड़ से अधिक माह जनवरी 2023 तक हुई है।

यह रहे मौजूद

बैठक में जिला विकास अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, सहायक श्रमायुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पी०ओ० डूडा एवं कार्यदायी संस्थाओं एवं समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!