Child Marriage Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur)(अमजद खान) : थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं की जबरन शादी को बाल कल्याण समिति द्वारा रुकवाया गया। दोनों बालिकाएं नाबालिग हैं, और दोनो सगी बहनें हैं।
क्या है पूरा मामला (Child Marriage)
बाल कल्याण समिति हापुड़ को चाइल्ड लाइन लखनऊ से एक सूचना से प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत दो नाबालिक लड़कियों की गोद भराई हो चुकी है जल्द ही उनकी शादी होने वाली है। इस सूचना पर अध्यक्ष / मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, सदस्य बाबूराम गिरि, व संजीव त्यागी द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई, और गठित टीम को निर्देशित किया गया कि वह अविलंब बच्चों के पास उपस्थित हो और बालिकाओं को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित करें।
टीम के समक्ष क्या बोली नाबालिग (Child Marriage)
थाना AHTU, जिला बाल संरक्षण इकाई और वन स्टॉप सेंटर के सदस्यों द्वारा बालिकाओ को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराया गया। इसके साथ ही परामर्शदाता द्वारा बालिकाओं की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें बालिकाओं ने बताया कि हमारी उम्र लगभग 13 वर्ष और 14 वर्ष है। उनकी माता का देहांत हो चुका है। हमारे पिता हमारी शादी जबरदस्ती करना चाहते हैं ।हम शादी नहीं करना चाहते, हम पढ़ना चाहते हैं। हम अपने पिता व दादा-दादी के पास भी नहीं रहना चाहते। हम अपने स्कूल की मैडम के पास रहना चाहते हैं।
बालिकाओं को इन्हें सौंपा गया (Child Marriage)
बालिकाओं की इच्छा अनुसार, उनकी सुपुर्दगी के लिए उनकी मैडम को भी बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराया गया और उनसे लिखित में अंडरटेकिंग ली गई कि वह अग्रिम आदेश तक बालिकाओं की पूर्ण देखभाल, रखरखाव व उनकी पढ़ाई कराएंगे।
टीम में यह रहे मौजूद (Child Marriage)
इस कार्यवाही में परामर्शदाता रविंद्र कुमार, रविता चौहान,समाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह, सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार,कार्यकर्ता नेहा व पुलिस विभाग से उप निरीक्षक रामबल सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार,पवन कुमार, अशोक मीणा व चंद्रलेखा आदि उपस्थित रहे