Monday, July 1, 2024

Chinese Smartphone Maker Huawei अपनी Mate 70 सीरीज जल्द करेगा पेश, नया कैमरा सिस्टम के साथ ढे़र सारे इतने फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Chinese Smartphone Maker Huawei चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei की Mate 70 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह Mate 60 सीरीज की जगह लेगी। इसमें Huawei Mate 70, Mate 70 Pro और Mate 70 Pro+ शामिल हो सकते हैं। हालांकि, Huawei ने इस सीरीज की पुष्टि नहीं की है। टिप्सटर Smart Pikachu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Mate 70 सीरीज में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए सपोर्ट जैसे अपग्रेड हो सकते हैं।

वीडियो और ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा (Chinese Smartphone Maker Huawei)

इसमें नई वेरिएबल अपार्चर टेक्नोलॉजी और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 3D स्पैटिअल जूम फीचर हो सकता है जिससे इमर्सिव वीडियो और ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा। Mate 70 सीरीज में HarmonyOS Next ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स के साथ Kirin चिप हो सकता है। इस सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले को बरकरार रखा जा सकता है।

Harmony OS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया (Chinese Smartphone Maker Huawei)

पिछले वर्ष सितंबर में Huawei ने Mate 60 को CNY 5,999 (लगभग 68,500 रुपये) में पेश किया था। इसमें Harmony OS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसका 6.69 इंच LTPO OLED (1,216 x 2,688 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Mate 60 में 256 GB, 512 GB और 1 TB के स्टोरेज के विकल्प हैं।

फोल्डेबल फोन Pocket 2 को लॉन्च किया (Chinese Smartphone Maker Huawei)

हाल ही में Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 को लॉन्च किया था। यह चार रियर कैमरा के साथ पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल के ऊपर दाएं कोने पर सेंसर दिए गए हैं। Pocket 2 में प्रोसेसर के तौर पर Kirin 9000s SoC है। इस स्मार्टफोन को चीन में लाया गया था। इसे 16 GB तक RAM और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

Pocket 2 का इनर डिस्प्ले 6.94 इंच का (Chinese Smartphone Maker Huawei)

इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,499 (लगभग 86,400 रुपये), 512 GB का CNY 7,999 (लगभग 92,200 रुपये) और 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 10,999 (लगभग 1,26,800 रुपये) का है। कंपनी ने इसका एक आर्ट वर्जन भी पेश किया है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB की स्टोरेज है। Huawei Pocket 2 का इनर डिस्प्ले 6.94 इंच का है। इसका रिजॉल्यूशन 2,690 x 1,136 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz तक का है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!