Khabarwala 24 News Garhmukhteshwar (Hapur)(अमजद खान): Chinnaswami Subramaniam Bharati देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महान राष्ट्रवादी तमिल कवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती की जयन्ती मनाई।
भारतीय भाषाएं संस्कारी तथा समृद्ध होंगी (Chinnaswami Subramaniam Bharati)
विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा’भारतीय भाषा उत्सव’का उद्देश्य न केवल छात्रों एवं कर्मचारियों के बीच मातृभाषा के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना है, बल्कि सभी भारतीय भाषाओं के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना भी है।शब्दों और भावों के परस्पर आदान-प्रदान से भारतीय भाषाएं संस्कारी तथा समृद्ध होंगी।
भाषा सदैव से उन्नति के द्वारा रही हैं (Chinnaswami Subramaniam Bharati)
विद्यालय प्रधानाचार्य मंदिर चौधरी ने कहा कि भाषा सदैव से उन्नति के द्वारा रही हैं । हमें अपनी भाषा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी सम्मान देना चाहिए । इससे देश भी सुदृढ़ होगा। वही दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में आज व्यवहारिक शिक्षण अधिगम द्वारा छात्रों के लिए विद्यालय के अंतर्गत आदर्श संसद का निर्माण कर उसकी प्रक्रियाओं को मॉक कार्रवाई के माध्यम से जाना। जिसमें सरकार तथा विपक्ष की भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए छात्र-छात्रों ने समसामयिक,देश सुरक्षा व अन्य प्रश्नों को पूछ कर मॉक संसद के माध्यम से पार्लियामेंट की कार्यवाही को जाना।
यह रहे मौजूद (Chinnaswami Subramaniam Bharati)
इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव,अशोक चौधरी, प्रद्युम्न प्रताप, शुभम शर्मा,रोहित कुमार,जीविका चौहान सरिता गोस्वामी,ममता त्यागी,पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।