Khabarwala 24 News New Delhi : Chiranjeevi Superstar of South दरअसल 80 के दौर में बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन के नाम का डंका बजता था। ऐसे में 10 लाख की फीस लेने वाले बिग बी ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 लाख कर दी थी। ऐसे में वो उस दौरान के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए थे लेकिन जैसे ही 90 का दौर आया। वैसे-वैसे अमिताभ बच्चन का चार्म थोड़ी फीका पडने लगा। दरअसल उनकी टक्कर किसी हिंदी फिल्म स्टार से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर राज करते चिरंजीवी (Chiranjeevi Superstar of South)
चिरंजीवी ना सिर्फ आज के दौर में बल्कि 90s में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे। उस दौरान सिर्फ चिरंजीवी ही है। जिन्होंने फीस के मामले में अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया था। जी हां आपने सही सुना, कुछ ही फिल्मों के जरिए चिरंजीवी ने ऐसा स्टारडम हासिल कर लिया था कि उन्होंने बिग बी से डबल फीस लेनी शुरू कर दी। ऐसे में चिरंजीवी ही फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर बने थे. जिनको 1 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।
‘द वीक’ के कवर पर छपी थी तस्वीर (Chiranjeevi Superstar of South)
वहीं फिल्म ‘आपदाबंधवुडु’ के लिए तो चिरंजीवी ने ₹1.25 करोड़ चार्ज किए थे जोकि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड था। बता दें कि साल 1992 में चिरंजीवी की तस्वीर ‘द वीक’ के कवर पर छपी थी। इसके साथ कैप्शन दिया गया था ‘बिगर दैन बच्चन’. बताते चलें कि उस दौर में रजनीकांत, शाहरुख खान जैसे स्टार्स एक फिल्म के लिए 60-80 लाख रुपए की फीस चार्ज करते थे।