Khabarwala 24 News New Delhi : Chirata Benefits For Diabetes ऐसा माना जाता है कि एक बार डायबिटीज़ आपको जकड़ ले तो यह बीमारी कभी पीछा नहीं छोड़ती है। इसके कारण किडनी तक खराब हो जाती है। इसके साथ ही आंखों की रोशनी भी कम हो जाती है। इसके लिए सालों तक दवाइयां खानी पड़ती हैं। लेकिन एक आयुर्वेदिक उपाय है, जिससे आप 10 साल पुरानी डायबिटीज़ को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
जी हां, इस उपाय को करने के बाद आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहती है। यह खून को साफ करने के लिए भी जानी जाती है। डायबिटीज़ के लिए इस रामबाण औषधि को चिरायता (Chirata) कहते हैं। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो डायबिटीज़ हमेशा के लिए ठीक हो सकती है।
जहर जैसी कड़वी (Chirata Benefits For Diabetes)
यह औषधि स्वाद में बहुत कड़वी होती है। अगर आप इसे छूने के बाद गलती से अपने हाथ मुंह पर लगा लेंगे, तो आपको इसकी कड़वी से परेशानी होगी। इसलिए आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए।
चिरायता पीने की विधि (Chirata Benefits For Diabetes)
चिरायता का सेवन करना बहुत आसान है। इसके कुछ सूखे पत्ते या डंठल को एक कटोरी पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट चिरायता का पानी पिएं। इस उपाय का इस्तेमाल कम मात्रा में करना है, नहीं तो ब्लड शुगर बहुत कम हो सकता है।
नहीं होगी किडनी खराब (Chirata Benefits For Diabetes)
चिरायता किडनी की सेहत के लिए भी अच्छा है। यह मधुमेह से होने वाले नुकसान को रोकता है। इसमें मूत्रवर्धक गुण भी होते हैं, जिसके कारण यह किडनी में पथरी बनने से रोकता है और उन्हें निकालने में भी मदद करता है।
चिरायता से मिलते हैं ये फायदे (Chirata Benefits For Diabetes)
रक्त शुद्धि,
पाचन क्रिया को तेज करता है,
बुढ़ापे के लक्षणों को दूर करता है,
यकृत विकारों में लाभकारी,
बुखार का उपाय