Khabarwala 24 News Pilkhuwa : (chori) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला न्यू आर्य नगर स्थित दो मकानों से चोरों ने मुख्य द्वारा का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी व नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीश चंद सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के बड़ा मोहल्ला अपनी बीमार सास को देखने गए थे। मंगलवार को जब वह वापस अपने घर आये तो उनके घर के मुख्य द्वारा का ताला टूटा पड़ा था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर उनके होश उड़ गये। सामान की जांच करने पर पता चला कि घर से 95 हजार की नगदी, सोने की अंगूठी, कुंडल, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब व दो चांदी की अंगूठी चोरी हो गये थे।
वहीं बराबर के मकान में चोरी हुई। जिसके मालिक राहुल के अनुसार घर में बने मंदिर से बारह सौं रुपये चोरी हो गए थे। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।