Tuesday, March 4, 2025

CID TV Show सीआईडी में दिखेगा नया ट्विस्ट, कटघरे में दिखेंगे दया पर गोली चलाने वाले ऑफिसर अभिजीत, केस सॉल्व करेंगे एसीपी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : CID TV Show आजकल लोग ओटीटी पर फिल्म, सीरीज देखना पसंद करते हैं। समय काफी बदल गया है। लोगों की च्वाइस में बदलाव देखने को मिला है लेकिन कुछ समय पहले टीवी पर ऐसे शो आते थे जिन्होंने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी, उनमें से एक है सीआईडी जो 6 साल पहले बंद हो गया था। 20 साल तक इस शो ने दर्शकों को एंटरटेन किया था।

2018 में सीआईडी का आखिरी एपिसोड ऑन-एयर हुआ था और अब 6 साल बाद फिर से शो की वापसी हो रही है। 24 अक्टूबर को सीआईडी की पहली झलक शेयर करते हुए इसकी वापसी का एलान किया गया था। अब एक और प्रोमो के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया गया है।

अभिजीत का केस सॉल्व करेंगे एसीपी (CID TV Show)

दरअसल, सीआईडी का नया चैप्टर सबसे हटके होने वाला है। इस बार एसीपी प्रद्युमन किसी और के कत्ल की जांच नहीं बल्कि दया की हत्या करने वाले अभिजीत का केस सॉल्व करने वाले हैं। शो में नया ट्विस्ट आने वाला है, जो लेटेस्ट प्रोमो से साफ हो गया है।

ये शो है कॉप थ्रिलर सीआईडी (CID) (CID TV Show)

प्रोमो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी के बीच जब अभिजीत दया को गोली मारता है। उस जगह कई और लोग मरे पड़े हैं। प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “क्यों बरसो पुरानी दोस्ती भूलकर अभिजीत ने चलाई दया पर गोली?

कब होगी सीआईडी की शुरुआत (CID TV Show)

मालूम हो कि सीआईडी की शुरुआत साल 1998 में भी हुई थी और 2018 तक यह सक्सेसफुली टीवी पर टॉप रेटेड शो रहा। 6 साल बाद इसकी वापसी हो रही है, लेकिन अभी तक प्रीमियर डेट का खुलासा नहीं हुआ है। शो सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles