Saturday, July 6, 2024

Circle to Search iPhone Shortcut यूजर्स को एप्पल का तोहफा, iPhone लाया मजेदार फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Circle to Search iPhone Shortcut गूगल पिक्सल 8 एक शानदार स्मार्टफोन है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इनमें से एक फीचर है ‘सर्कल टू सर्च’, जो स्क्रीन पर गोला बनाकर कुछ भी सर्च करने में मदद करता है। यह फीचर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में भी मौजूद है लेकिन आईफोन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

ये फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। हालांकि, आईफोन यूजर्स को मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे आसान तरीके से सर्कल टू सर्च जैसे फीचर का फायदा उठा सकते हैं। जब आप टैप करेंगे तो आईफोन स्क्रीनशॉट लेगा। इसके बाद गूगल लेंस स्क्रीनशॉट के कंटेंट को सर्च करेगा। यहां से आप टेक्स्ट कॉपी, ट्रांसलेट और इमेज सर्च आदि जैसे काम कर सकेंगे। इमेज शेयर करने के लिए Always Allow की इजाजत दें।

सर्कुल टू सर्च फीचर रिलीज (Circle to Search iPhone Shortcut)

गूगल ने इस साल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए सर्कुल टू सर्च फीचर रिलीज किया था। इससे लोग आसानी से स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं। यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए आया है, लेकिन गूगल लेंस की मदद से आईफोन में भी इस फीचर का मजा लिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आईफोन में किस तरीके से इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल लेंस से मिलेगी मदद (Circle to Search iPhone Shortcut)

गूगल लेंस डिजाइन मैनेजर मिनसांग चोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया जो अब डिलीट कर दिया गया है। इस पोस्ट में बताया था कि एपल आईफोन यूजर्स सर्कल टू सर्च फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शॉर्टकट ऐप के जरिए सर्च इमेज विद लेंस से सर्कल टू सर्च फीचर की तरह सर्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट गूगल ऐप डाउनलोड (Circle to Search iPhone Shortcut)

जब आप शॉर्टकट में इस फीचर को एक्टिव करेंगे तो ये स्क्रीन पर दिख रही चीज का स्क्रीनशॉट लेगा। इसके बाद गूगल लेंस की मदद से स्क्रीनशॉट के कंटेंट को इंटरनेट पर खोजेगा। आईफोन में इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो ध्यान रहे कि मॉडल iOS 13 या इसके बाद के वर्जन पर चल रहा हो। आईफोन में लेटेस्ट गूगल ऐप डाउनलोड होना चाहिए।

कैसे करें सर्कल टू सर्च? (Circle to Search iPhone Shortcut)

अपने आईफोन में Settings पर जाएं। इसके बाद Accessibility और फिर Touch सेलेक्ट करें। नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Back Tap चुनें। Double Tap या Triple Tap में से किसी एक का सेलेक्शन करें। Shortcuts एरिया तक नीचे स्क्रॉल करें फिर Shortcuts चुनें। सेटिंग एक्टिव करने के लिए Back Tap पर टैप करें। शॉर्टकट चलाने के लिए अपने फोन के पीछे डबल-टैप या ट्रिपल-टैप करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!