Khabarwala 24 News Hapur: City Bus Seva मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी ने लोकसभा में शून्य काल के अंतर्गत हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक स्मार्ट सिटी बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की । सांसद द्वारा इस मांग को उठाए जाने पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
क्या उठाई मांग (City Bus Seva)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में कहा कि हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक सिटी बस सेवा न होने के कारण इन स्थानों पर जाने वाले छात्रों व दैनिक यात्रियों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि हापुड़ से गाजियाबाद तथा सेक्टर-62, नोएडा तक जाने वाले छात्रों व दैनिक यात्रियों की सुविधा हेतू इन स्थानों के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने की कृपा करें।
व्यापारी काफी समय से उठा रहे मांग (City Bus Seva)
बता दें कि संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले व महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने इस मांग को विभिन्न पटलों पर उठाया था। व्यापारी नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पुलिस व्यापारी बैठक में तथा व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज के अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
हापु़ड़ की बिटिया की जा चुकी है जान (City Bus Seva)
आपको बता दें कि हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी रविंद्र कुमार लोको पायलट हैं। उनकी बेटी कीर्ति सिंह ने गाजियाबाद के एक कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। करीब चार माह पहले वह कालेज से दोस्त के साथ निकली थी और हापुड़ के लिए आटो में बैठ गई। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा तो कीर्ति ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा। इस पर बदमाशों ने उसे आॅटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर हापुड़ की ओर फरार हो थे। उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा बदमाश सलाखों के पीछे है। तभी से हापुड़ से सिटी बस सेवा नोएडा और गाजियाबाद के लिए शुरू करने की मांग उठाई जा रही है।
क्या कहते हैं व्यापारी नेता
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले व महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल का कहना है कि हापुड़ से बड़ी संख्या में बहन -बेटियां, छोटे व्यापारी गाजियाबाद-नोएडा पढ़ाई, रोजगार और व्यापार के सिलसिले में जाते हैं। लेकिन बसों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था न होने के कारण आटो व अन्य वाहनों में सवार होकर यात्रा करनी पड़ती है। इसमें जान के साथ साथ सुरक्षा का भी खतरा रहता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह मांग उठाई गई है। उन्होंने सांसद राजेंद्र अग्रवाल का लोकसभा में सिटी बस की मांग उठाए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
बाईपास से गुजर जाती हैं बसें
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले व महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज की बसें शहर में न आकर बाईपास से होकर गुजर जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिटी बस सेवा शुरू होना बहुत आवश्यक है। जब तक मांग पूरी नहीं होती इसे जोरशोर से उठाया जाएगा। इस संबंध में जल्द नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से भी मिला जाएगा तथा अनुरोध किया जाएगा कि नगर विकास विभाग की ओर से सिटी बसों का संचालन कराया जाए।