खबरवाला न्यूज24, हापुड़
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराएं। निर्वाचन संबंधित कार्यों को समय से पूरा किया जाए। आदर्श आचार संहिता से संबंधित कार्यों का अनुपालन कराने के लिए समय से कार्य योजना तैयार की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होंने कहा कि जनपद के वर्तमान 357 मतदान स्थलों के सापेक्ष मतदान दलों की नियुक्ति के लिए कार्मिकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद के 09 जोनल एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य प्रभारी अधिकारियों के लिए हल्के वाहन उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों से रूट चार्ट प्राप्त हो गए हैं उनको ध्यान में रखते हुए मतदान टीम के लिए बस एवं मिनी बस पहले से ही संबंधित अधिकारी अपने अधीन कर ले, ताकि अधिकारियों को समय से वाहन उपलब्ध कराए जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम में ही निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया जाए और शिफ्ट वाइज अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए।
उन्होंने टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग व अस्थाई प्रकाश व्यवस्था , साउंड व्यवस्था कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी कराए जाने के लिए वीडियो कैमरे, डिजिटल कैमरो की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्या नहीं होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।