Khabarwala 24 News Hapur: Cleanliness Campaign यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर रविवार से विशेष वृहद स्वच्छता अभियान जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में चलेगा। यह आह्वान मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया था। इस वीडियो कांफ्रेंस में जनप्रतिनिधि विशेष रूप से ग्राम प्रधान और पंचायती राज विभाग से निचले स्तर के कर्मचारी से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहे।
सभी जनप्रतिनिधि अभियान की करेंगे शुरूआत (Cleanliness Campaign)
मुख्यमंत्री ने इस विशेष अभियान के लिए सभी को प्रेरित किया और सभी को इसका हिस्सा बनने, सफाई अभियान में भाग लेने, अपने घर, अपने मोहल्ले और अपने गांव को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने प्रेरित करते हुए कहा कि वह स्वयं अयोध्या से इस विशेष वृहद सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी जनप्रतिनिधि अपने यहां इस अभियान की शुरुआत करें।
सफाई अभियान को प्रभावी बनाएं (Cleanliness Campaign)
मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने चारों सहायक विकास अधिकारी पंचायत को इस विशेष वृहद सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए कारगर पहल करें, जन प्रतिनिधियों से समन्वय करने और सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा है कि जमीनी स्तर पर सफाई दिखे। स्वच्छ वातावरण में मकर संक्रांति और अन्य पर्व मनाया जाए।
पॅालिथीन का प्रयोग न करने के लिए करेंगे प्रेरित (Cleanliness Campaign)
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इस अभियान की निगरानी की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि इसमें लापरवाही न होने पाए। अभियान के दौरान पॉलिथिन और थर्मोकोल का प्रयोग न करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि इनके प्रयोग से कैसे पर्यावरण को क्षति पहुंचती है, जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचता है, सफाई में भी दिक्कत आती है।