Khabarwala 24 News Hapur: CM Dashboard मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने सीएम डैशबोर्ड को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए गए की 30 जनवरी तक समस्त बिंदुओ पर लक्ष्य के अनुसार प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
यह दिए निर्देश (CM Dashboard)
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रथक प्रथक बिंदुबार समीक्षा में निर्देश दिए गए की पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लक्ष्य हेतु ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराए जाएं। डीसी एनआरएलएम सीसीएल 1090के सापेक्ष 43 प्रतिशत प्राप्ति कर लिया है । शेष की प्राप्ति तत्काल करें।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले संदर्भ का स्पेशल क्लोज समय से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पौधारोपण किए गए के सापेक्ष पोधा जीवित की सूचना विद्युत निगम, माध्यमिक शिक्षा,चीनी उद्योग, ग्रामीण अभियंत्रण, नियोजन, पिछड़ा वर्ग को रिपोर्ट आज ही वन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प 19 पैरामीटर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यह रहे मौजूद (CM Dashboard)
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव , जिला पंचायत अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।