Wednesday, March 19, 2025

CM Yogi Adityanath बोले- ‘एक जिला, एक माफिया’ नहीं उत्तर प्रदेश में अब ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का युग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : CM Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (SP) सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी कथित एक जिला, एक माफिया नीति की वजह से प्रदेश में अराजकता को बढ़ावा मिला, जिसे अब बीजेपी की वर्तमान सरकार ने स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) पहल से बदल दिया है।

पुलिस की 12 हजार से ज्यादा नौकरी महिलाओं को (CM Yogi Adityanath)

सोमवार को सहारनपुर में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उन्होंने कारीगरों के लिए बेहतर डिजाइन और तकनीक के साथ-साथ पैकेजिंग या निर्यात सुविधाएं मुहैया कराने की परवाह नहीं की।” उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से पुलिस की 12 हजार से ज्यादा नौकरियां महिलाओं को मिलीं।

365 उद्यमियों को लोन भी वितरित किए गए (CM Yogi Adityanath)

“पूर्ववर्ती सरकार में पहले हर जिले में एक माफिया था. लेकिन हमने इसे एक जिला, एक उत्पाद से बदल दिया ताकि कारीगरों और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिले और हर जिले में रोजगार पैदा हो।” इस दौरान सीएम योगी ने 365 उद्यमियों को लोन भी वितरित किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार में संपर्क सुविधा बढ़ाने पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।

जनता परेशान रही, साथी प्रदेश लूटते रहे : योगी (CM Yogi Adityanath)

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “अगर किसी प्रदेश का नेता दोपहर में उठे फिर वह 2 बजे तक तैयार हो जाता है। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर चला जाता है तो वह कब काम करेगा? जनता लगातार परेशान रही, जबकि उसके साथी प्रदेश को लूटते रहे।”

सहारनपुर से एक हजार करोड़ का सामान निर्यात (CM Yogi Adityanath)

सहारनपुर से दिल्ली तक की यात्रा का समय घटाकर सिर्फ एक घंटा 45 मिनट करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ODOP योजना के प्रभाव पर भी जोर दिया और कहा कि सहारनपुर का विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी उद्योग आज के समय में दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये का सामान निर्यात करता है।

पुलिसबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारीः CM योगी (CM Yogi Adityanath)

कारीगरों की उपेक्षा के लिए पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में रोजगार सृजन में मौजूदा सरकार की कोशिशों का जिक्र करते सीएम आदित्यनाथ ने बताया कि होली के दौरान, सरकार ने पुलिस बल में 60 हजार से अधिक युवाओं के चयनित होने की घोषणा की, जिनमें सहारनपुर के भी कई युवा भी शामिल हैं।

भाई-भतीजावाद या क्षेत्रीय पक्षपात का कोई आरोप नहीं (CM Yogi Adityanath)

उत्तर प्रदेश पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस बल में साल 1947 से 2017 तक सिर्फ 10 हजार महिलाएं ही थीं जबकि हमने सिर्फ एक भर्ती अभियान के जरिए ही 12 हजार से ज्यादा बेटियों को पुलिस बल में जोड़ लिया।” उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने अब तक 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं। जिसमें भाई-भतीजावाद या क्षेत्रीय पक्षपात का कोई आरोप तक नहीं लगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles