Monday, December 23, 2024

CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश….

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

CM YOGI Khabarwala 24 News Lucknow: यूपी में हुए देवरिया कांड के बाद भूमि विवाद को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और गंभीर हो गए हैं। सीएम योगी ने बुधवार को समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद और जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें। भू -माफिया और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा ना करने पाए। भूमि विवाद में कोई घटना होने पर जनपद और तहसील की जिम्मेदारी तय होगी।

अफसरों की तय होगी जिम्मेदारी

बस्ती में मण्डलायुक्त सभागार में सीएम ने बुधवार को आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखें। जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराने के लिए भी निर्देशित किया। वहीं सीएम ने शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में सड़क को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि पैमाइश एवं नामांतरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित करें। मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में कोई घटना होने पर संबंधित जनपद एवं तहसील के अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इन मामलों को गंभीरता से लें

सीएम ने कहा कि अधिकारी धर्मान्तरण, गो तस्करी, लव जिहाद के मामलों को गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखें। सभी साइबर थाना एवं साइबर हेल्पडेस्क सक्रिय रखें। सीएम योगी ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबधित मिशन शक्ति के अन्तर्गत अभियान 14 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों को सेफ सिटी के रूप में तैयार करें।

स्कूलों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की दें जानकारी

सीएम योगी ने मण्डल के तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं। इस माह संचालित अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करें। स्कूलों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें। उन्होंने जनपदों में डाक्टरों एंव दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश.... CM YOGI देवरिया कांड के बाद सीएम योगी हुए सख्त, अफसरों को दिए यह कड़े निर्देश....

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles