Khabarwala24 NEWS Hapur : CM Yogi नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गए हैं। वहीं,भाजपाई भी तैयारी में जुटे हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, कमांडो और पीएसी के जवान,बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड के अलावा खुफिया विभाग की टीम भी सुरक्षा में तैनात की जाएगी।
क्या है सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर एसएसवी डिग्री कालेज में बने हेलीपैड पर उतरेगा । 11.55 पर वह एसएसवी इंटर कालेज में पहुंचेंगे। 12.50 पर एसएसवी डिग्री कालेज से हेलीकाप्टर में सवार होकर मेरठ के लिए रवाना होंगे।
जनपद में 55 मिनट रहेंगे सीएम
सीएम का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। जिसके अनुसार करीब 55 मिनट सीएम जनपद में रहेंगे। एसएसवी इंटर कालेज में निकाय चुनाव को लेकर सभा को संबोधित करेंगे।
तैयारी में जुटे भाजपाई
सीएम की जनसभा को लेकर भाजपा के पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। सीएम को जनसभा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचें इसके लिए तीनों नगर पालिका और एक नगर पंचायत क्षेत्रों में संपर्क किया जा रहा है।