CM Yogi Khabarwala 24 Hapur News : (गौरव शर्मा) 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे को लेकर रविवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने विभिन्न विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों व परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो एवं परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था को पूर्व से ही सुनिश्चित करा लिया जाए। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक यातायात व्यवस्था और रूटमैप तैयार करेंगे। इस कार्य में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जो फेरी सर्विस व्यवस्था पार्किंग से कार्यक्रम स्थल तक छोटे एवं बड़े वाहनों के लिए दिशा सूचक चिन्ह लगाएंगे। अपर जिला अधिकारी न्यायिक द्वारा वीआईपी पास, अधिकारी व कर्मचारियों के आई कार्ड और फोटोग्राफर की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी मंच संचालन एंकर की व्यवस्था अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर देखेंगी। अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा की जाने वाली घोषणा तैयार करने लोकार्पण शिलान्यास हेतु पत्थर को प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी मुख्यमंत्री के लिए मुमेंटो व नाम पटटीका का इत्यादि का कार्य देखेंगे। उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र लाभार्थियों की ग्रामवार सूची मंच पर प्रमाण पत्र सम्मान वितरण किए जाने के लिए तैयार करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी समस्त खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यक्रम स्थल पर बने मंच व हेलीपैड का निर्माण सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप करेंगे और प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए उपस्थित रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखा अधिकारी स्कूल के बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरे देश का कार्यक्रम तैयार करेंगे और देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार करेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सेफ हाउस में बनने वाले कंट्रोल रूम की समस्त व्यवस्था करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई मुख्यमंत्री आफिस में कंप्यूटर प्रिंटर एवं टाइपिस्ट सहित उपस्थित रहेंगे और सारी व्यवस्था करेंगे। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यक्रम स्थल पर शासन द्वारा चलाए जा रही लाभार्थी परक विभागीय योजनाओं के होल्डिंग लगवाएंगे। प्रभारी वन अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ पार्किंग स्थल व हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक आने वाले पेड़ों की कटाई छटाई करवाएंगे। मुख्य अग्नि समन अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर अग्नि समन सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था करेंगे तथा पर्याप्त संख्या में अग्नि समन वाहनों एवं स्टाफ की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे।
यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिला अधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।