Khabarwala 24 News New Delhi : CM Yogi Gift PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी दौरे के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तोहफा भेंट किया है, जो चर्चा बन रहा है। पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर गए हैं। यहां उन्होंने 3800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके पहले मंच पर योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और वो खास तोहफा दिया, जिसकी चर्चा है।
PM को कमल के फूल वाला गिफ्ट दिया (CM Yogi Gift PM Modi)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को कमल के फूल वाला गिफ्ट दिया। ये ऐसा उपहार था, जिसके एक हिस्से को घुमाने पर वो एक कमल के फूल की आकृति बन गया। मंच पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस गिफ्ट को खोल दिया। उसके बाद वो काफी खुश दिखाई दिए। PM मोदी को इस गिफ्ट को लेकर CM योगी को कुछ कहते हुए भी सुना गया।
44 विकास परियोजनाओं की दी सौगात (CM Yogi Gift PM Modi)
बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी ‘हर हर महादेव’ से गूंज उठी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव है और आज मुझे काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है।
विकास उत्सव मना रही काशी की जनता (CM Yogi Gift PM Modi)
पीएम मोदी ने कहा कि काशी की जनता आज विकास का उत्सव मना रही है। बीते 10 सालों में बनारस ने तेजी से विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, विरासत को संजोते हुए आधुनिकता की ओर बढ़ना ही काशी की पहचान बन चुका है।’ पीएम मोदी ने कहा- ‘आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला।