Sunday, July 7, 2024

CM YOGI: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए आशियाने, सीएम योगी आज सौंपेंगे चाबी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

CM YOGI Khabarwala 24 News Prayagraj: माफिया अतीक अहमद (ateek Ahmed) के कब्जे से प्रयागराज में छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनकर तैयार हो गए हैं। आज शुक्रवार ३० जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) स्वंय इन फ्लैट्स के लाभार्थियों को अपने हाथों से घरों की चाबी सौंपेगें। सीएम योगी आज एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी लाभार्थियों से भी बात करेंगे। इसके अलावा 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।

ad
ad

2020 में भूमि कराई थी खाली

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। सीएम योगी आज इनकी चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे। माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में यह जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी, इसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था। 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन किया जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए दिन रात एक कर दिए और महज डेढ़ साल की भीतर यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार कर दिए गए हैं.

लाभार्थियों को सीएम योगी सौंपेंगे चाबी

लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दो कमरे के फ्लैट दिए जाएंगे। इन 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया है। इसके लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए 150 रुपये की रजिस्ट्रेशन फी और 5000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था.।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.10 बजे से दोपहर 12.30 तक शहर में रहेंगे। वह लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे। माफिया से नजूल भूमि कब्जा मुक्त कराकर उस पर गरीबों के लिए फ्लैट निर्माण सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.

इन योजनाओं का भी होगा लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी इस मौके पर 768 करोड़ की लागत से 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल हैं।

add CM YOGI: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए आशियाने, सीएम योगी आज सौंपेंगे चाबी CM YOGI: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए आशियाने, सीएम योगी आज सौंपेंगे चाबी CM YOGI: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए आशियाने, सीएम योगी आज सौंपेंगे चाबी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!