Khabarwala24NewsHAPUR NIKAY CHUNAV:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक CM YOGI योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित करने हापुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रचार में जान फूंकने के साथ-साथ सभी नगर निकायों के मतदाताओं को साधा और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। योगी ने कहा कि नगरीय इलाकों के विकास में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सभी नगरों को स्मार्ट बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का अाह्वान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हापुड़ विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री CM YOGI योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैपिड रेल गाजियाबाद हापुड़ से होती हुई मेरठ को जोड़ेगी। 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को याद करें, वो दंगा प्रदेश था। पिछले 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। माफिया और गुंडों का हाल तो आप देख रहे हैं। इससे परिवारवादी और तमंचावादी परेशान हैं। प्रदेश में अब कफ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकली है। पेशेवर अपराधियों का हाल अब आपके सामने है ।आज सरकार से परिवार वादी व तमंचा वादी परेशान हैं ।
युवा गर्व से कहता है मैं उत्तर प्रदेश का
CM YOGI सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश का युवा जब बाहर जाता है तो वह गर्व से कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं। हमने कोरोना काल में 40 लाख कामगारों को शरण देकर व भोजन देकर सुरक्षित किया। कोरोना का चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। आज केंद्र और राज्य सरकार एक ही दिशा में आगे बढ़ रही है । डबल इंजन सरकार पैसा लाएगी तमाम राज्यों की आबादी इतनी नहीं जितनी की हमारे नगर निकायों में हैं। पहले नगर निकायों में कूड़े के ढेर होते थे । अब सुंदर नगर में स्थापित कर दिए गए हैं । आज हमारे नगर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन रहे हैं।
सरकार की उपलब्धि गिनाई
CM YOGI मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किए, हमने इंफ्रास्टक्चर की दिशा में काम किया। आईटीआई और पालीटेक्निक कालेजों के साथ साथ नए अस्पतालों का निर्माण कराया। तमाम जिलों में मेडिकल कालेजों की सौगात दी। कोरोना काल से लेकर अब तक 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन हमारी सरकार देती आ रही है। आज हमारी सरकार गरीबों के उत्थान में लगी है।
सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया
मुख्यमंत्री CM YOGI योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार में गुंडों के हाथ में तमंचे रहते थे। आज हमारी सरकार में युवाओं के हाथ में टेबलेट हैं। हम युवाओं को सही दिशा में लेकर जा रहे हैं। आज व्यापारियों को किसी बात का डर नहीं है। आज उनकी जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर पा रहा है। व्यापारियों से बदमाश हफ्ता वसूली नहीं कर पा रहे हैं। हमारी सरकार ने व्यापारियों की भलाई के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया।
हापुड़ के पापड़ के बिना भोजना का स्वाग अधूरा
सीएम CM YOGI ने कहा कि आज व्यापारियों को दस लाख रुपये का बीमा व्यापारी कल्याण बोर्ड से दिया जा रहा है ।पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ठेले पटरी वालों को रोजगार मिला है ।यह विकास उत्तर प्रदेश की पहचान को आगे बढ़ा रहा है ।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 45 लाख करोड़ का निवेश हुआ है ।उन्होंने कहा कि हापुड़ के पापड़ के बिना भोजन का स्वाद भी अधूरा है, पिलखुवा अपने वस्त्रों के लिए जाना जाता है तथा गढ़मुक्तेश्वर एक पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हुआ है और बाबूगढ़ में भी विकास के कार्य होने जा रहे हैं ।
मंच पर यह रहे मौजूद
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर वीके सिंह, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल , क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया,क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, पूर्व विधायक डाक्टर कमल मलिक, पूर्व सांसद डाक्टर रमेश चंद तोमर, पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, नगर पालिका हापुड़ से अध्यक्ष पद प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन, बाबूगढ़ से मुन्नी देवी, पिलखुवा से विभू बंसल, गढ़मुक्तेश्वर से राकेश बजरंगी, भाजपा नेत्री लज्जा रानी गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, प्रमोद जिंदल आदि मौजूद थे।